मोबाइल डेंटल वैन मंगलवार को पीएचसी नारौली चौड़ पहुंची। जहां बच्चों व ग्रामीणों के दांतों का इलाज किया गया। शिविर में आरबीएसके टीम व मोबाइल डेंटल वैन के चिकित्सक व स्टाफ मौजूद रहा।
राज्य सरकार की ओर से राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत संचालित मोबाइल डेंटल वैन के जरिए सितम्बर माह में स्वास्थ्य केंद्रों पर विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं। इस दौरान आरबीएसके टीमों की ओर से चिन्हित बच्चों के दांतों, मुख की जांच, उपचार व दवा भी नि:शुल्क दी जा रही है। जिले में एक माह तक करीब 20 स्थानों पर शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जहां आमजन को मुख व दांतों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। साथ ही आमजन को कोरोना के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है।
मुुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. तेजराम मीना ने बताया कि आरबीएसके कार्यक्रम के तहत जिले के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों व आरबीएसके टीमों द्वारा चिन्हित दंतरोग से पीड़ित बच्चों का उपचार किया जा रहा है। अत्याधुनिक व्यवस्थाओं से सुसज्जित इस डेंटल वैन में दांतों का एक्सरे, रूट कैनाल फिलिंग, स्केलिंग, डेंटल एक्सटेंशन व इंफेक्शन सहित अन्य सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी।
आरबीएसके एडीएनो डाॅ. जीशान खान ने जानकारी दी कि जिले में 7 सितम्बर 2020 से 29 सितम्बर 2020 तक डेंटल शिविरों का आयोजन किया जाएगा। 16 सितम्बर को सीएचसी मलारना डूंगर, 17 सितम्बर सीएचसी मित्रपुरा, 18 सितम्बर को पीएचसी खिरनी, 19 सितम्बर पीएचसी सूरवाल, 21 सितम्बर को सीएचसी भगवतगढ़, 22 सितम्बर को सीएचसी कुंडेरा, 23 सितम्बर सीएचसी चौथ का बरवाड़ा, 24 सितम्बर सीएचसी शिवाड़, 25 सितम्बर पीएचसी फलौदी, 26 सितम्बर सीएचसी बहरांवडा खुर्द, 28 सितम्बर सीएचसी खंडार, 29 सितम्बर को बहरांवडा कलां में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।