सवाईमाधोपुर के दौरे पर आए कोटा-बूंदी लोकसभा क्षेत्र के सांसद ओम बिड़ला ने आलनपुर के दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र चमत्कारजी में ससंघ विराजित आर्यिका विशुद्धमति माताजी से आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने आर्यिका को श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद लेते हुए धर्म चर्चा कर कोटा में चातुर्मास करने का निवेदन किया।
सकल दिगम्बर जैन समाज के प्रवक्ता प्रवीण कुमार जैन ने बताया कि इस अवसर पर सांसद ने चमत्कारजी मंदिर में जिनेन्द्र देव के दर्शन किए, साथ ही चमत्कारजी प्रबन्ध समिति की ओर से पदाधिकारियों द्वारा सांसद का माल्यार्पण कर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर भाव-भीना अभिनंदन किया।
“2 दिवसीय कल्याणक महोत्सव का शुभारम्भ बुधवार से”
दिगम्बर जैन समाज की ओर से जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर के जन्म कल्याणक महोत्सव के अवसर पर चमत्कारजी प्रबन्ध समिति के तत्वावधान में आयोजित होने वाले 2 दिवसीय महोत्सव के तहत भगवान के गर्भ कल्याणक महोत्सव का शुभारम्भ बुधवार, 28 मार्च को होगा।
समाज के प्रवक्ता प्रवीण कुमार जैन ने बताया कि इस अवसर पर प्रातःकाल 7.00 बजे आलनपुर स्थित दिगम्बर जैन नेमिनाथजी की नसियां से चमत्कारजी मंदिर तक गाजे-बाजे से महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली जाएगी। 7.30 बजे ध्वजारोहण होगा। 8 बजे तीर्थंकर बालक के काल्पनिक माता-पिता की गोद भराई की रस्म होगी। 9 बजे आर्यिका विशुद्धमति माताजी द्वारा मंगल प्रवचन दिए जाएंगें।
कार्यक्रमों की श्रृंखला में रात्रि 8 बजे से भगवान के गर्भ कल्याणक संबंधी धर्म प्रभावना युक्त कार्यक्रमों का नृत्य-संगीत के साथ प्रस्तुतिकरण होगा। कार्यक्रमों में जबलपुर (म.प्र.) की स्वर साम्राज्ञी संगीता सहित स्थानीय गायक कलाकारों द्वारा अपना मधुर संगीत प्रदान किया जाएगा तथा छतरपुर (म.प्र.) के मंच कलाकार महेंद्र जैन भगुवा भी अपनी कला का भव्य प्रदर्शन करेंगे।