सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने मानसरोवर बांध का लिया जायजा
सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया मानसरोवर बांध का लिया जायजा, इस दौरान ग्रामीणों ने सासंद से बांध के डूब क्षेत्र की कृषि भूमि का मुआवजा दिलाने रखी मांग, वहीं सांसद जौनापुरिया ने ग्रामीणों को दिया उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन, सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने बांध के रखरखाव के लिए की घोषणा, बांध के रखरखाव के लिए 6.50 करोड़ रुपए किए स्वीकृत