लोकसभा चुनाव 2024 में प्रथम चरण में आज शनिवार को निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा और कैलाश मीणा ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। जिससे कांग्रेस खेमे में खुशी की लहर है। दौसा से नरेश मीणा के चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद लोकसभा में कांग्रेस, भाजपा और निर्दलीय प्रत्याशी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने के आसार बन गए थे। लेकिन अब दौसा लोकसभा में कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधी टक्कर देखने को मिलेगी।
वहीं मौजूदा राजनीतिक हालातों की बात की जाए, तो नरेश मीणा नाम वापसी के बाद दौसा लोकसभा में कांग्रेस खेमा ज्यादा मजबूत नजर आ रहा है। नामांकन वापसी के बाद नरेश मीना ने मीडिया से बात करते हुए अपने नामांकन को वापस लेने का कारण कांग्रेस पार्टी के हित में बताया है।