केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण मण्डल में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा पारित आदेश की पालना के संबंध में जिला कलेक्टर डॉ.एस.पी. सिंह ने जिला कलेक्ट्रेट सभागार में पाक्षिक बैठक ली जिसमें उन्होंने सभी विभागों को समन्वित प्रयास कर पर्यावरण-अनुकूल कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा पारित आदेश के अनुसार कियांविति रिपोर्ट समय पर भिजवाने के निर्देश दिए।
डॉ. सिंह ने प्रतिबंधित प्लास्टिक को जब्त करने के लिए अभियान के तहत कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में शहर में पानी के निकास के नालों की सफाई एवं प्लास्टिक कचरा हटवाने के निर्देश नगर परिषद आयुक्त को दिए। कलेक्टर ने वन विभाग के डीएफओ पी.एस. कटेवा को एनजीटी के निर्देशों के अनुसार संबंधित विभागों से एक्शन टेकन रिपोर्ट लेकर कार्यवाही के निर्देश दिए।
डॉ. सिंह ने बैठक में पर्यावरण से जुड़े विभिन्न विषयों की समीक्षा की। उन्होंने बैठक में उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश में वर्णित बिन्दुओं का गहन अध्ययन कर आपसी समन्वय से इसकी कडाई से पालना करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने उद्योगों के कारण पानी को प्रदूषित होने से रोकने के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम महेन्द्र लोढा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी किशोर कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।