शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय सवाई माधोपुर में 8 दिसंबर 2022 को बौद्धिक संपदा अधिकार विषय पर राष्ट्रीय स्तरीय ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। कार्यशाला के संयोजक व आयोजन सचिव डॉ. प्रेम सोनवाल ने बताया कि महाविद्यालय एवं कार्यालय कंट्रोलर जनरल ऑफ पेटेंट, डिजाइन एवं ट्रेडमार्क के उद्योग संवर्द्धन और आंतरिक व्यापार विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आजादी के अमृत महोत्सव एवं राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा जागरूकता मिशन (2.0) के तहत कार्यशाला का आयोजन 8 दिसंबर को प्रातः 11ः30 बजे गूगल मीट एवं यूट्यूब पर किया जाएगा।
कार्यशाला के मुख्य वक्ता एनआईपीएएम अधिकारी एवं पेटेंट व डिजाइन के एग्जामिनर डॉ. मनोज कुमार बालान होंगें। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. गोपाल सिंह ने बताया कि इस कार्यशाला में प्रतिभागी ऑनलाइन जुड़कर विषय विशेषज्ञ द्वारा बौद्धिक संपदा अधिकारों के विभिन्न आयामों कॉपीराइट, पेटेंट, ट्रेडमार्क ,औद्योगिक डिज़ाइन व भौगोलिक संकेतन की नवीनतम जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। कार्यशाला में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को बौद्धिक संपदा कार्यालय नई दिल्ली से प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।