‘‘माय वोटर इज माय फ्यूचर-पावर ऑफ वन वोट’’ थीम पर 5 श्रेणियों में आयोजित होगी प्रतियोगिता
राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता कार्ययोजना तैयार करने के संबंध में शनिवार को जिला परिषद सभागार ग्रामीणा प्रकोष्ठ में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं स्वीप प्रभारी अभिषेक खन्ना की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में स्वीप प्रभारी अभिषेक खन्ना ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता एवं प्रत्येक वोट के महत्व को रचनात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से दर्शाने के लिये ‘‘माय वोटर इज माय फ्यूचर-पावर ऑफ वन वोट’’ थीम पर राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता प्रारंभ की गई है।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता में सभी आयु वर्ग के व्यक्ति भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 15 मार्च 2022 है। प्रतियोगिता 5 श्रेणीयों में क्रमशः क्वीज कॉन्टेस्ट, विडियो मेकिंग कॉन्टेस्ट, पोस्टर डिजाईन कॉन्टेस्ट, सॉन्ग कॉन्टेस्ट एवं स्लोगन कॉन्टेस्ट के तहत आयोजित की जा रही है।
प्रतियोगिता के संबंध में विस्तृत जानकारी https://ecisveep.nic.in/
बैठक में जिला नोडल अधिकारी ईएलसी कॉलेज सवाई माधोपुर हरिचरण मीना, कॉलेज नोडल अधिकारी गोपाल सिंह, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मिथलेश शर्मा, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग रिचा चतुर्वेदी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक कालूराम मीना सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।