कोटा: यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन ने कोटा मंडल होकर चलने वाली 2 एक्सप्रेस ट्रेनों का भोपाल मंडल के अशोकनगर और 5 एक्सप्रेस ट्रेनों मुंगावली स्टेशन पर प्रयोगिक तौर पर ठहराव करने का निर्णय लिया है। अशोक नगर स्टेशन पर ठहराव वाली ट्रेनें गाड़ी संख्या 18573 विशाखापट्टनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस, अशोक नगर स्टेशन पर हर शुक्रवार को 4:28 बजे पहुंचेगी और 4:30 बजे रवाना होगी। गाड़ी संख्या 18574 भगत की कोठी-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस, अशोकनगर स्टेशन पर हर रविवार को 9:46 बजे पहुंचेगी और 9:48 बजे रवाना होगी।
मुंगावली स्टेशन पर ठहराव वाली ट्रेनें:
गाड़ी संख्या 20482 तिरुचिरापल्ली-भगत की कोठी एक्सप्रेस, मुंगावली स्टेशन पर हर रविवार को 4:18 बजे पहुंचेगी और 4:20 बजे रवाना होगी।
गाड़ी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस, मुंगावली स्टेशन पर हर शनिवार को 10:43 बजे पहुंचेगी और 10:45 बजे रवाना होगी।
गाड़ी संख्या 18207 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस, मुंगावली स्टेशन पर हर मंगलवार को 5:23 बजे पहुंचेगी और 5:25 बजे रवाना होगी।
गाड़ी संख्या 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस, मुंगावली स्टेशन पर हर सोमवार को 6:10 बजे पहुंचेगी और 6:12 बजे रवाना होगी।
गाड़ी संख्या 18208 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस, मुंगावली स्टेशन पर हर बुधवार को 6.12 बजे पहुंचेगी और 6.14 बजे रवाना होगी।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि इन ट्रेनों के ठहराव से यात्रियों को लाभ मिलेगा। यात्रियों से अपील है कि ट्रेन के ठहराव की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन, एनटीईएस, रेल मदद 139 अथवा ऑनलाइन प्राप्त कर यात्रा करें।