रणथंभौर वन क्षेत्र से खबर, बाघिन टी-114 ने दिया 2 शावकों को जन्म
रणथंभौर वन क्षेत्र से खबर, बाघिन टी-114 ने दिया 2 शावकों को जन्म, फलौदी रेंज के टोडरा क्षेत्र में 2 शावकों के साथ नजर आई बाघिन टी-114, लगभग 3 माह के शावक करीब 4 साल की बाघिन के साथ आए नजर, वन विभाग की ओर से बढ़ाई बाघिन और शावकों की मॉनिटरिंग, पहली बार बाघिन टी-114 ने दिया शावकों को जन्म, रणथंभौर के बाघ टी-42 फतेह एवं बाघिन टी-13 की संतान है बाघिन टी-114,
पिछले कुछ दिनों से लगातार मूवमेंट था बाघ टी-108 के साथ, पूर्व में मैटिंग भी करते हुए नजर आए बाघिन टी-114 और बाघ 108