बैंक खाता सात दिवस में अपडेट नहीं करने पर मिलेगा नोटिस
स्वास्थ्य भवन में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. तेजराम मीना की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में सीएमएचओ डॉ. मीना ने सभी को निर्देश दिए कि जिनकी भी लाइन लिस्ट पेंडिंग है वो उसे शत – प्रतिशत पूर्ण करें, राजश्री योजना में दूसरी किश्त ड्यू चल रही है वो उसकी पेंडेंसी को भी खत्म करें। जिन भी गर्भवती महिलाओं की बैंक खाता संख्या व डिटेल पेंडिंग है उसे सात दिवस में पूर्ण किया जाए। बैंक खाता डिटेल का कार्य 7 दिवस में पूर्ण नहीं होने पर संबंधित को नोटिस जारी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ब्लॉक आशा फैसिलिटेटर इस कार्य को प्राथमिकता से पूर्ण करवाएं।
बैठक में अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। बैठक में जिला नोडल अधिकारी नवल किशोर अग्रवाल, सांख्यिकी अधिकारी अजय शंकर बैरवा ने एएनसी, पूर्ण टीकाकरण, शिशु मृत्यु, डिलिवरी व मातृ मृत्यु रिपोर्ट की शत प्रतिशत लाइन लिस्ट, ओजस, जननी सुरक्षा योजना, राजश्री योजना की पहली व दूसरी किस्त की प्रगति, पीसीटीएस लाइन लिस्ट प्रगति, पीसीटीएस पर आधार कार्ड, जन आधार कार्ड, राशन कार्ड, बैंक खाता फीडिंग की प्रगति व पेंडेंसी का कारण, पीसीटीएस एप, एचएमआईएस पोटर्ल, आशासाॅफ्ट, 23 सूचकांक, जिला अस्पताल रैंकिंग, एएनसी रजिस्ट्रेशन 12 वीक रजिस्ट्रेशन, 3 एएनसी चेकअप, टीटी प्रेग्नेंट वुमन प्रगति, संस्थागत प्रसव, स्टिल बर्थ की रिपोर्टिंग, पूर्ण टीकाकरण की प्रगति, लिंगानुपात, पीएफएमएस, वित्तीय रिपोटर्, ऑडिट रिपोर्ट पर चर्चा की। बैठक में खंड कार्यक्रम प्रबंधक, लेखाकार, आशा सुपरवाइजर, पब्लिक हेल्थ में मैनेजर, सांख्यिकी निरीक्षक, डेटा एंट्री ऑपरेटर मौजूद रहे।