रणथंभौर त्रिनेत्र गणेश मार्ग हुआ सुचारू
सवाई माधोपुर: भारी बारिश के चलते रणथंभौर त्रिनेत्र गणेश मार्ग किया गया था बंद, भारी बारिश के चलते मिश्रा दर्रा के पास हुआ था काफी गहरा गड्ढा, चट्टानों से पत्थर टूटकर गिर थे रास्ते में, इसके अलावा सुरक्षा रेलिंग भी हुई थी क्षतिग्रस्त, ऐसे में एहतियातन गणेश धाम से जोगी महल तक त्रिनेत्र गणेश मार्ग को किया गया था बंद, रास्ता दुरुस्त होने के बाद गत रविवार को एसडीएम अनिल चौधरी ने लिया था स्थिति का जायजा, इस दौरान डीएफओ और पीडीडब्ल्यू के अधिशासी अभियंता भी रहे साथ में मौजूद, रविवार को रास्ता सुचारू होने के बाद केवल सवारी जीपों को दिया गया प्रवेश,