रालसा के निर्देशानुसार सालभर तक चलाए जा रहे विशेष बाल विवाह निषेध अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए कलेक्ट्रेट के कमरा नम्बर 7 में जिला स्तर का कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष नम्बर 07462-220201 है। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने बताया कि कोई भी व्यक्ति इस नम्बर पर सम्भावित बाल विवाह की सूचना दें सकता है।
सूचना देने वाले का नाम, पता गोपनीय रखा जाएगा। वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु भी यह कन्ट्रोल रूम क्रियाशील है। अब यह कन्ट्रोल रूम कोराना रोकथाम के साथ-साथ बाल विवाह से संबंधित शिकायतों का निवारणार्थ कार्य भी सम्पादित करेगा।