जिला कलेक्टर डॉ.एस.पी. सिंह की पोषण मुहीम से प्रेरित होकर जिले में अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ समृद्ध ग्रामीणजन भी आंगनबाड़ी के बच्चों को हलवा खिलाकर पोषण मुहीम से जुड़ रहे हैं। कलेक्टर डॉ.एस.पी. सिंह से पिछले मंगलवार को किये गये वादे के अनुसार लहसोड़ा के निवासी ग्रामीण परमेश्वर दयाल सोनी ने मंगलवार को लहसोड़ा आंगनबाड़ी में बच्चों को हलवा खिलाकर अपना वादा पूरा किया।
क्षेत्र की महिला पर्यवेक्षक विदा जैन ने बताया कि ग्रामीण परमेश्वर दयाल सोनी ने लहसोड़ा आंगनबाड़ी के बच्चों को हलवा खिलाकर बच्चों की पोषण महीम में सहयोग प्रदान किया। उन्होंने बताया कि परमेश्वर दयाल सोनी के इस प्रयास ने अन्य ग्रामीणों को प्रेरित किया है। उन्होंने बताया कि आगे भी इस तरह के प्रयास जारी रहेंगे और समृद्ध ग्रामीणजनों के द्वारा उनके जीवन के विशेष अवसरों पर आंगनबाड़ी के बच्चों को हलवा खिलाने की मुहीम जारी रहेगी।