भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा आम चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही जिले में भी आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. खुशाल यादव ने एक आदेश जारी कर बताया कि लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि आप एवं आपके अधिनस्थ कार्यरत समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को मुख्यालय छोड़ने की स्वीकृति एवं किसी भी प्रकार का अवकाश जिला निर्वाचन अधिकारी की अनुमति के बिना नहीं दिया जाए।