बनास नदी पर फिर हा*दसा, बहा बुजुर्ग
सवाई माधोपुर: बनास नदी पर नहीं थम रहे हा*दसे, आज फिर नहाते समय बुजुर्ग बहा बनास नदी में, स्थानीय स्तर की जा रही है तलाश, प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार बुजुर्ग नहा रहा था देवली डिडायच रपट पर, इसी दौरान फिसल कर नदी में जा गिरा बुजुर्ग, किनारे पर पत्थर होने की वजह से बुजुर्ग के लगी चोट, बेहोश होकर नदी में बहा युवक, सिविल डिफेंस की टीम पहुंच रही मौके पर।