बौंली के बांस-परसा गांव में मिला वृद्ध का शव
बौंली के बांस-परसा गांव में मिला वृद्ध का शव, एसएचओ श्रीकिशन मीना जाब्ते के साथ पहुंचे मौके पर, लालसोट थाना क्षेत्र के दौलतपुरा निवासी रामनाथ बैरवा के रूप में हुई शव की पहचान, बांस – परसा गांव में अपनी पुत्री से मिलने कल निकला था घर से रामनाथ, दौलतपुरा से पुत्री के ससुराल जाने के लिए पैदल निकला था रामनाथ, रास्ते में मोरेल नदी में पैर फिसलने जी जताई जा रही है सभांवना, नदी में डूबने से हुई 70 वर्षीय वृद्ध की मौत, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया गया मित्रपुरा अस्पताल, सूचना मिलने पर मृतक के परिजन पहुंचे मौके पर।