पटवार भर्ती परीक्षा के प्रथम दिन आज शनिवार को जिला मुख्यालय के 22 परीक्षा केन्द्रों पर कुल 4738 परीक्षार्थी पहली पारी और 4386 दूसरी पारी में उपस्थित रहे जबकि शनिवार की दोनों पारियों के लिये 6888-6888 अभ्यर्थी पंजीकृत थे।
पहले दिन प्रथम पारी में 2150 और दूसरी पारी में 2502 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा के बाद परीक्षार्थियों को उनके गन्तव्य तक पहुंचाने के लिये रोड़वेज और निजी बसों की समुचित व्यवस्था की गई थी जिसकी परीक्षार्थियों और उनके साथ आए परिजनों ने प्रशंषा की तथा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार प्रकट किया।
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने रविवार को होने वाली परीक्षा में भी इसी प्रकार सजगता के साथ परीक्षा आयोजित करवाने के संबंध में निर्देश दिये।
2 दिन आयोजित होने वाली पटवार भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन रविवार को जिला मुख्यालय के 22 परीक्षा केन्द्रों पर भी दोनो पारियों में 6888-6888 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।