आर्थिक रूप से कमजोर एवं जरूरतमंदों को लॉकडाउन में परेशानी न आए, इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इन परिवारों के बैंक खाते में एक-एक हजार रूपये गत माह दूसरी किश्त के रूप में जमा करवाने के निर्देश दिए थे। कुछ अतिरिक्त परिवारों को अब दूसरी किश्त के रूप में एक-एक हजार रूपए की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने बताया कि गंगापुर सिटी शहर के 291 और सवाईमाधोपुर शहर के 438 परिवारों को हाल ही में 1-1 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी गई है। कलेक्टर ने इन परिवारों के बैंक खाते में यह सहायता राशि जमा करवाने के निर्देश संबंधित नगरपरिषद आयुक्त को दिये हैं।