जिले के राजकीय महाविद्यालयों में स्नातक पार्ट प्रथम वर्ष ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया 27 जुन से प्रारंभ होगी। शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय सवाई माधोपुर, नवीन कन्या राजकीय कन्या महाविद्यालय मित्रपुरा सवाई माधोपुर एवं नवीन राजकीय महाविद्यालय चौथ का बरवाड़ा में स्नातक पार्ट प्रथम के लिए ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 9 जुलाई है। महाविद्यालय द्वारा आवेदन पत्रों के ऑनलाइन सत्यापन की अंतिम तिथि 11 जुलाई, अन्तरिम वरीयता सूची व प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन 13 जुलाई को किया जाएगा।
अभ्यर्थियों द्वारा महाविद्यालय में दस्तावेज सत्यापन एवं ई-मित्र पर शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 18 जुलाई निर्धारित की गई है। प्रवेशित विद्यार्थियों की प्रथम सूची का प्रकाशन 19 जुलाई को किया जाएगा। प्रवेशित विद्यार्थियों का वर्ग निर्धारण एवं विषय का आवंटन भी 19 जुलाई को किया जाएगा। महाविद्यालय में ऑनलाइन/ऑफलाइन स्नातक पार्ट प्रथम शिक्षण कार्य 20 जुलाई से प्रारंभ होगा।