“बाल वाहिनी के रूप में केन्टरों जीपों के संचालन का विरोध”
जिला छात्र संघर्ष समिति के बैनर तले संघर्ष समिति के आजाद भूरीपहाड़ी एवं अशोक राजा के नेतृत्व में युवाओं ने जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मिथलेश शर्मा एवं प्रारम्भिक जिला शिक्षा अधिकारी रामखिलाड़ी बैरवा को ज्ञापन सौंपकर श्यामपुरा एवं डूंगरी के निजी विद्यालयों द्वारा छात्र-छात्राओं को लाने ले जाने के लिए बाल वाहिनी के रूप में केन्टरों एवं जीपों के उपयोग का विरोध किया तथा विद्यालयों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।
ज्ञापन देने वालों में अजयराज मीणा, विनोद मीना, रामराज, कालू, राजेश, राकेश, सुरेश, ऋषि इटावा शेरसिंह मौजूद थे।
“चन्द्रगहण पर बन्द रहेंगे गणेश जी के द्वार”
रणथम्भौर दुर्ग स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर में मंगलवार को चन्द्रगहण होने के कारण सांय 4 बजे बाद गणेश जी महाराज के पट बंद रहेंगे।
गणेश मन्दिर के महन्त बृजकिशोर दाधीच ने बताया कि बुधवार को प्रातः आरती के बाद श्रद्धालु गणेश जी के दर्शन कर सकेगें।