केंद्रीय संचार ब्यूरो सवाई माधोपुर की ओर से चकेरी गांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 9 साल सेवा सुशासन और गरीब कल्याण विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन उपसरपंच कमलेश मीणा के आतिथ्य में आयोजित किया गया। इस अवसर पर 9 वर्ष के विभिन्न विकास कार्यों और योजनाओं की प्रदर्शनी भी लगाई गई।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी विकास नापा द्वारा 9 साल सेवा सुशासन और गरीब कल्याण विषय पर आयोजित कार्यक्रम के महत्व पर विस्तार से जानकारी देकर लोगों को लाभान्वित किया। साथ ही नापा द्वारा केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं पर भी प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम में विद्यालय के व्याख्याता बाबूलाल मीणा द्वारा नई शिक्षा नीति, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सर्व शिक्षा अभियान पर विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में आयुष चिकित्सा अधिकारी हरिप्रसाद सिंघल द्वारा केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं तथा स्वास्थ्य के बारे में विस्तार से जानकारियां दी गई। कार्यक्रम में नरेंद्र कुमार, मनोज मीणा गोकुल गवारिया सहित अनेक गणमान्य और ग्रामीण उपस्थित रहे। विधार्थियों, ग्रामीण महिला पुरुष और बच्चों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
कार्यक्रम के पूर्व प्रचार एवं मुख्य कार्यक्रम के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिनमें विजेता प्रतिभागियों को केंद्रीय संचार ब्यूरो की ओर से पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों के साथ विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की ओर से श्रमदान भी किया गया। कार्यक्रम के अंत में केंद्रीय संचार ब्यूरो की ओर से नेमीचंद मीणा द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।