मास्क की पालना को लेकर सरकार के आदेशों की पालना के लिए बमानवास उपखंड के ब्लॉक स्तरीय सभी अधिकारियों के द्वारा नगर पालिका क्षेत्र के मुख्य मार्केट से होते हुए दरवाजा मोहल्ला मेन बस स्टैंड पंचायत समिति रोड सेंड माता चौराहा से होते हुए जागरूकता रैली निकाली गई।
राजस्थान सरकार के आदेशों की पालना में नो मास्क नो एंट्री सभी सरकारी दफ्तरों में स्टीकर बैनर के माध्यम से क्षेत्र के सभी लोगों को जागरूकता के लिए आज उपखंड अधिकारी बद्रीनारायण मीणा की अध्यक्षता में पुलिस उप अधीक्षक तेज प्रकाश पाठक तहसीलदार सुरेश चंद ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी रामेश्वर प्रसाद महावर ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी नंदकिशोर मीणा, प्रचार प्रसार अधिकारी मुन्ना लाल मीणा के द्वारा रैली निकालते समय लोगों को जागरूकता के लिए प्रेरित भी किया गया, साथ ही नि:शुल्क मास्क वितरण कर लोगों को जागरूक किया।
खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी नंदकिशोर मीणा ने बताया कि अभी वैक्सीन नहीं है, इसलिए मास्क ही वैक्सीन है। तहसीलदार सुरेश चंद्र ने बताया नियमों की पालना नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ अर्थ दंड के रूप में चालान काट कर भी उनको दंडित किया जा सकता है।