खसरा रूबेला टीकाकरण अभियान का प्रचार प्रसार करने के लिए विभाग द्वारा एएनएमटीसी रणथम्भौर नर्सिंग काॅलेज में छात्र-छात्राओं के लिए प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्रश्नोत्तरी में विजेता रहने वाले छात्र-छात्राओं को रूबेला अभियान के जिला स्तरीय शुभारंभ कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। विभाग की ओर से प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन केके गोस्वामी एए डब्ल्यूएचओ व जिला आईईसी समन्वयक प्रियंका दीक्षित ने किया। साथ ही आयोजन के समय प्रिंसीपल हेमंत शर्मा, शकील अहमद, अमजद खान, बुद्विप्रकाश, इमरान खान, पवन शर्मा, सोनू बैरागी, ताहिर खान, सत्येन्द्र व सुनील जैमिनी मौजूद रहे। प्रश्नोत्तरी के बाद सभी को अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।