सवाई माधोपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बाल संरक्षण को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक समीर कुमार सिंह ने सभी थानों के बाल संरक्षण अधिकारियों को बाल मैत्री व्यवहार अपनाने, बालकों के हितों को सर्वोपरि रखकर कार्य करने की बात कही। कार्यशाला में जयपुर अंताक्षरी संस्थान से आए बाल संरक्षण के विशेषज्ञ मांगी लाल शेखर एवं दीपक सोलंकी ने सभी पुलिस अधिकारियों को तकनीकी जानकारी देते हुए बताया कि बालकों के केस में पुलिस की ज्यादा संजीदगी से कार्य करना चाहिए।
हर बच्चे की जानकारी सीडब्ल्यू सी को तुरन्त देने की बात कही। वहीं आवश्यकतानुसार चाइल्ड लाइन का सहयोग लेने की बात भी कही।
कार्यशाला में बाल कल्याण समिति एवं चाइल्ड लाइन के सदस्यों ने बाल संरक्षण के क्षेत्र में नवाचार करने के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित सभी पुलिस अधिकारियों को सुझावों पर अमल करने के निर्देश दिए। जिले में बाल संरक्षण के लिए एक नवीन तरीके से कार्यक्रम बनाकर बच्चों को हर संभव मदद दी जाएगी।
कार्यशाला में बाल कल्याण समिति के सदस्य, परिवीक्षा अधिकारी, जेजेबी सदस्य, चाइल्ड लाइन कार्यकर्ता के अलावा जिले के सभी थानों के पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
कार्यशाला में बाल कल्याण समिति एवं चाइल्ड लाइन के सदस्यों ने बाल संरक्षण के क्षेत्र में नवाचार करने के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित सभी पुलिस अधिकारियों को सुझावों पर अमल करने के निर्देश दिए। जिले में बाल संरक्षण के लिए एक नवीन तरीके से कार्यक्रम बनाकर बच्चों को हर संभव मदद दी जाएगी।
कार्यशाला में बाल कल्याण समिति के सदस्य, परिवीक्षा अधिकारी, जेजेबी सदस्य, चाइल्ड लाइन कार्यकर्ता के अलावा जिले के सभी थानों के पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।