कोविड महामारी के इस संकट काल में भामाशाह भी आगे बढ़कर अपना सहयोग प्रदान कर रह रहे है। आज शुक्रवार को स्कॉटिश असम इंडिया लिमिटेड के ऑनर मनीष कुमार कलकत्ता द्वारा आगे आकर सवाई माधोपुर जिला अस्पताल मे ऑक्सीजन सप्लाई के लिए 10 ऑक्सीजन फ्लो मीटर दिए गए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तेजराम मीना को ऑक्सीजन फ्लो मीटर भेंट करते हुए वादा किया कि इसी सप्ताह चालीस और ऑक्सीजन फ्लो मीटर उपलब्ध करवाएं जाएंगे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. तेजराम व ब्लॉक सीएमएचओ दिलीप मीना द्वारा भामाशाह द्वारा दिए गए सहयोग पर आभार व्यक्त किया तथा अन्य भामाशाहों से भी आगे बढ़कर सहयोग करने का आग्रह किया।