शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय सवाई माधोपुर में महाविद्यालय में संचालित इको क्लब, भूगोल विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में विश्व ओजोन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. गोपाल सिंह ने विद्यार्थियों को बताया कि ओजोन परत पृथ्वी की सुरक्षा परत है और इसकी रक्षा करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। प्राचार्य ने बताया की क्लोरोफ्लोरोकार्बन गैस ओजोन परत की सबसे बड़ी दुश्मन है। इको क्लब के संयोजक डॉ रोमिला करनावट एवं डॉ. प्रेम सोनवाल ने बताया कि ओजोन गैस सुरक्षाकवच के रूप में हमें सूर्य की हानिकारक अल्ट्रावॉयलेट रेडिएशन से बचाता है। आर्थिक विकास की अंधी दौड़ में मनुष्य तेजी से जीवाश्म ईंधन का प्रयोग एवं वृक्षों की कटाई कर रहा है जिस कारण ओजोन परत को नुकसान हो रहा है।
इस अवसर पर ओजोन परत संरक्षण पर एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया एवं सही उत्तर देने वाले विद्यार्थियों को पुरुस्कृत किया गया। इसके पश्चात “ओजोन परत संरक्षण” पर एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया है जिसमें प्रथम स्थान अभिषेक मीना, द्वितीय स्थान टीना सेवलिया एवं तृतीय स्थान शिरीन शाकिर ने प्राप्त किया। विजेता विद्यार्थियों को प्राचार्य ने प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किया। इसके पश्चात विद्यार्थियो को ओजोन परत सुरक्षा पर डॉक्यूमेंट्री वीडियो फिल्म दिखाई गई। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. गोपाल सिंह एवं वरिष्ठ संकाय सदस्य, प्रो. एस.पी.नापित ने महाविद्यालय में महीने में एक दिन “नो व्हीकल डे” मनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के संकाय सदस्य प्रो. सूर्य प्रकाश नापित, राम लाल बैरवा, प्रो. पांचाली शर्मा , डॉ. मो. शाहिद जैदी, शैतान मल जाट, मनीषा कुमारी शर्मा, नरेन्द्र कुमार, डॉ. प्रियंका सैनी, प्रशांत राव, कमलेश कुमार मीना एवं अनेक विद्यार्थियों ने अपने विचार प्रस्तुत किए।