सवाई माधोपुर: भारत की आजादी की 78वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में और विद्यार्थियों की शैक्षणिक स्तर की जांच हेतु जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मनोज कुमार मीना के निर्देशानुसार सवाई माधोपुर शहर के सभी मदरसों के छात्र-छात्राओं की चित्रकला एवं भाषण प्रतियोगिता आज शुक्रवार को मदरसा अन्जुमन इस्लामिया मिर्जा मोहल्ला शहर सवाई माधोपुर में आयोजित हुई।
शिक्षा अनुदेशक एवं ब्लॉक नोडल अधिकारी मोहम्मद नईम ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय द्वारा कमेटी का गठन किया गया है। गठित कमेटी में शिक्षा अनुदेशक मोहम्मद नईम, शिक्षा अनुदेशक इरशाद अहमद, शिक्षा अनुदेशक जुनैद अजीज, पार्षद असरारउद्दीन, जहीर अंसारी को शामिल किया गया है।
प्रतियोगिता के पश्चात कमेटी द्वारा प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किए गए।ब्लॉक नोडल अधिकारी नईम ने बताया कि भाषण प्रतियोगिता में मदरसा दर्सगाह इस्लामी कक्षा-5वीं के छात्र काजी हस्सान हाशमी ने प्रथम, मदरसा तालीमुल इस्लाम अंसारियान कक्षा-7वीं की छात्रा फोजिया ने द्वितीय एवं कक्षा-8वीं की छात्रा अलफिजा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
इसी प्रकार चित्रकला प्रतियोगिता में मदरसा दर्सगाह इस्लामी कक्षा-5वीं की छात्रा अरफिया ने प्रथम, मदरसा देशवालियान की छात्रा आयशा ने द्वितीय एवं अन्जुमन इस्लामिया के छात्र मोहम्मद अयान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इस अवसर पर सैयद सलमान अली, माहिर आजाद, युनुस शिरानी, मोइनुद्दीन, माजिद, परवेज उद्दीन, राशिद आदि मौजूद रहे।