राजीव गांधी क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय सवाई माधोपुर ने विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया। इस क्रम में सेव फारेस्ट व सेव लाइफ विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें जिले के कक्षा आठ से दस के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर संग्रहालय के वैज्ञानिक डॉ. प्रवीण कुमार वर्मा द्वारा जलवायु परिवर्तन निम्नीकरण में वनों की भूमिका विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया एवं रणथंभौर टाइगर रिजर्व की जानकारी बच्चों की दी। साथ ही रणथंभौर टाइगर रिजर्व के सहयोग से बच्चों को रणथंभौर नेशनल पार्क का भ्रमण कराया गया।
सभी प्रतिभागिओं ने वन एवं वन्यजीवों का परस्पर योगदान जाना बच्चों ने बहुत ही उत्साह पूर्वक जंगल का भ्रमण किया एवं जंगल के जानवरों एवं पेड़ पौधों के बारे में जानकारी प्राप्त की एवं पर्यावरण एवं जैव विविधता संरक्षण में जंगल के महत्व को समझा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मोहित गुप्ता डीएफओ रणथंभौर टाइगर रिज़र्व, संदीप कुमार डी. सी. एफ़ टूरिज्म, रणथंभौर नेशनल पार्क सवाई माधोपुर, संग्रहालय प्रभारी मोहम्मद यूनुस, वैज्ञानिक – ई, डॉ. प्रवीण कुमार वर्मा, वैज्ञानिक-डी, सलाउद्दीन खान एवं विशेष का योगदान रहा।