राजीव गांधी क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय द्वारा आज गुरुवार को “रणथंभौर नैशनल पार्क की जैव विविधता” विषय पर “चित्रकला प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण समारोह” का आयोजन सवाई माधोपुर के हलोन्दा गांव में मोंग्या जनजाति के बच्चों के साथ किया गया। प्रतियोगिता में टाइगर वाच संस्था सवाई माधोपुर के सहयोग से मोंग्या जनजाति के लगभग 55 छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया। सर्वप्रथम संग्रहालय की वैज्ञानिक-सी सुस्मिता नामाता द्वारा स्वागत उद्बोधन कर सभी अतिथियों एवं बच्चों का अभिवादन कर विषय वस्तु से सम्बंधित जानकारी प्रदान की गई।
प्रतियोगिता का मूल्यांकन करने के लिए आमंत्रित निर्णायक जेपी सोनी वन्य जीव आर्टिस्ट सवाई माधोपुर तथा संग्रहालय से रंजीत कुमार बोर मॉडलर की उपस्थिति में प्रतिभागियों द्वारा उपरोक्त विषय पर हुई चित्रकला प्रतियोगिता का मूल्यांकन किया गया। इसके उपरान्त निर्णायकों तथा उपस्थित अतिथि एवं टाइगर वाच संस्था के प्रतिनिधियों द्वारा प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं प्रोत्साहन पुरस्कार विजेता प्रतिभागियों को आकर्षणीय पुरस्कार एवं क्षेत्रीय स्तर का प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया गया। अंत में संग्रहालय की वैज्ञानिक-सी एवं कार्यक्रम की समन्वयक सुस्मिता नामाता ने डॉ. धर्मेंद्र खंडाल, टाइगर वाच संस्थाए सवाई माधोपुर एवं उनके प्रतिनिधियों तथा उपस्थित अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया।