राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ सवाई माधोपुर व विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने पूर्व कैबिनेट मंत्री व खंडार विधायक अशोक बैरवा का राज्य सरकार द्वारा बजट में 1 जनवरी 2004 के पश्चात नियुक्त कार्मिकों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू किए जाने पर पर सवाई माधोपुर में खैरदा व चौथ का बरवाड़ा में मुख्य बाजार मानसिंह सर्किल पर स्वागत व अभिनंदन किया गया।
पंचायती राज शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मोहम्मद जाकिर, संरक्षक हरिशंकर गुर्जर, जिला उपाध्यक्ष गुरुदयाल बैरवा, महासंघ के पूर्व जिलाध्यक्ष लड्डूलाल लोधा, जिलामंत्री हनुमान सिंह नरुका, कार्यकारी जिलाध्यक्ष कैलाश नारायण सैनी ने माननीय विधायक का पुष्पहार व साफा पहनाकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना बहाल करने से प्रदेश के लाखों सरकारी कर्मचारियों की लंबे समय से लंबित मांग पूरी हो गई। जिससे कर्मचारियों में उत्साह का माहौल है, गहलोत सरकार ने पुरानी पेंशन योजना को लागू कर देश की अन्य सभी राज्य सरकारों व केंद्र सरकार को इसे लागू करने की राह दिखाई है। इससे हर कर्मचारी में आज खुशी का माहौल बना हुआ है व कर्मचारी को आर्थिक आजादी दिलाते हुए कर्मचारी के बुढ़ापे को सुरक्षित किया है। जिलाध्यक्ष मोहम्मद जाकिर ने कहा कि 2004 के सभी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू करने का फैसला कर्मचारियों के हित में किया गया है, जिसके पूरा होने से प्रदेश के सभी कर्मचारियों में होली दीपावली का माहौल बन गया है।
कार्यक्रम में जिलामंत्री राहुल सिंह गुर्जर, रमेश वर्मा, मदन लाल मीना, इस्लामुद्दीन, नसीर मोहम्मद, रशीद देशवाली, ओमप्रकाश बैरवा, जसराज सिंह चौहान, वकिलुद्दीन, मंजूर अहमद, चेतराम मीना, प्रदीप भारद्वाज, महेंद्र सिंह आमेरा, पिंकेश बैरागी, रामदयाल गुर्जर, ललित किशोर गुर्जर, गिर्राज वर्मा, सत्यनारायण गुर्जर, भंवर लाल नागर, भजन लाल वर्मा, भुवनेश शर्मा, दलेल सिंह राजावत, प्रमोद जैन, देवनारायण गुर्जर, ईद मोहम्मद, लोकेश नागर, रामधन मीना, भरत लाल शर्मा, सुरेंद्र सिंह आमेरा, रामस्वरूप हल्दुनिया, शकील अहमद, राधेश्याम हल्दुनिया सहित संगठन के सैकड़ों पदाधिकारियों व सदस्यों ने भाग लिया।