राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ ब्लॉक सवाई माधोपुर द्वारा शिक्षकों एवं कर्मचारियों की तीन सूत्रीय मांग पत्र को लेकर उप जिला कलेक्टर सवाई माधोपुर को रशीद अहमद देशवाली ब्लॉक अध्यक्ष, शिवचरण शर्मा जिला सभाध्यक्ष, राहुल सिंह गुर्जर जिला मंत्री, हरिशंकर गुर्जर जिला संरक्षक के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया।
जिला मंत्री राहुल सिंह गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश अध्यक्ष मूलचंद गुर्जर के आह्वान पर जिला मुख्यालय सहित सभी ब्लॉकों में मांग पत्र को लेकर अपना आक्रोश प्रकट करते हुए शिक्षकों व कर्मचारियों की माह मार्च 2020 के 16 दिन का स्थगित वेतन का भुगतान शीघ्र कराते हुए सितम्बर माह से प्रति माह वेतन कटौती के आदेश को वापस लिया जाए। साथ ही उपार्जित अवकाश के नकदीकरण से रोक हटाने की पुरजोर मांग की गई। शिक्षा विभाग में शुरू की गई स्थानांतरण प्रक्रिया में तृतीय श्रेणी के शिक्षकों व प्रबोधको को भी शामिल कर आवेदन आमंत्रित किए जाए। साथ ही बाहरी तथा प्रतिबंधित जिलों में कई वर्षों से कार्यरत शिक्षकों को गृह जिले में स्थानांतरित कराने की प्रक्रिया शीघ्र लागू करने की मांग की गई। शिविरा पंचांग के अनुसार 1 अक्टूबर से स्कूलों के प्रस्तावित समय परिवर्तन के आदेश को कोरोना महामारी के चलते स्थगित कर छात्रों के विद्यालय आने तक विद्यालय का समय यथावत 7:30 से 1 बजे तक रखे जाने की पुरजोर मांग की। शिष्टमंडल में ब्लॉक मंत्री विनोद विनोद जैन, दिलराज सिंह चौहान, रमेश वर्मा, भुवनेश शर्मा, नसीर मोहम्मद, गिर्राज प्रसाद शर्मा, वेदपाल धतरवाल, कृष्ण कुमार सोनी, बबुआ खा आदि शिक्षक नेता मौजूद थे।