बौंली क्षेत्र के मंझेवला में पैंथर को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया गया लेकिन पैंथर कैद नहीं हो पाया। क्षेत्र के डूंगर पिछवाड ग्रामीण क्षेत्र में खौफ का पर्याय बने पैंथर को कैद करने के लिए मंझेवला में लगाए गए पिंजरे में पैंथर कैद नहीं हो पाने से ग्रामीण व वन विभाग की टीम चिंतित है।
फॉरेस्टर लक्ष्मीकांत जैमन ने बताया कि शुक्रवार रात्रि को फिर पैंथर को रेस्क्यू करने के लिए अभियान चलेगा। मित्रपुरा नायब तहसीलदार सीमा घुनावत ने भी मौके पर पहुंच पैंथर के रेस्क्यू अभियान के बारे में वन विभाग की टीम व ग्रामीणों से जानकारी ली। इस मौके पर ग्रामीणों ने पशुओं के हुए नुकसान का सरकारी मुआवजा दिलाने की मांग रखी, जिस पर नायब तहसीलदार ने प्रशासन को अवगत करा उचित कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया।