जिला मुख्यालय के निकटवर्ती ग्राम हलोंदा में पैंथर ने एक गाय को अपना शिकार बना लिया।
जानकारी के अनुसार पीड़ित हरफूल बैरवा पुत्र प्रभुलाल बैरवा ने बताया कि गुरूवार को प्रातः साढ़े 3 बजे के आसपास गांव में आकर पैंथर ने उनके घर पर उनकी गाय को अपना शिकार बना लिया। जिसकी जानकारी बैरवा ने क्षेत्रीय वन अधिकारी रेंज फलोदी क्वारी को दी। जिस पर वन विभाग के अधिकारियों ने मौका मुआयना किया। पीड़ित गाय मालिक ने वन विभाग से जंगली जानवर द्वारा पालतु दुधारू पशु का शिकार कर लेने पर सरकार एवं प्रशासन से मुआवजा राशि देने की मांग की है।