स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल सूरवाल में नवीन सत्र 2020-21 के लिए प्रवेश मुहिम के तहत पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार ब्लॉक सवाई माधोपुर परिक्षेत्र के शहर, बजरिया, हाउसिंग बोर्ड, खेरदा आदि से दर्जनों अभिभावकों ने विद्यालय द्वारा उपलब्ध नि:शुल्क वाहनों से विजिट की।
प्रवेश प्रभारी सीपी वर्मा ने सभी अभिभावकों को विद्यालय का भौतिक अवलोकन करवाया एवं विद्यालय की उपलब्ध सुविधाओं से रूबरू कराया। स्कूल में ही विजिट के दौरान एक कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसमें वरिष्ठ शिक्षक आले अहमद जैदी एवं मीडिया प्रभारी मनीष कुमार शर्मा ने विस्तार से विद्यालय की विशेषताओं को बताया तथा अभिभावकों के प्रवेश संबंधी विभिन्न प्रश्नों के संतोषजनक जवाब दिए।
प्रधानाचार्य ओम प्रकाश साहू ने विगत वर्षों की उपलब्धियां गिनाई। प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्यालय में इसी सत्र से शुरू हो रही अटल टिंकरिंग लैब जोकि जिले की एकमात्र लैब है, जिसमें बच्चे रचनात्मक एवं इनोवेटिव प्रयोग करके अपनी वैज्ञानिक सोच को विकसित कर सकेंगे। इस अवसर पर शिक्षक बबलू मीणा, रजनीश बैरवा, राममूर्ति राव, रूपनारायण मीणा, ओमप्रकाश मीणा ने विजिट संबंधी व्यवस्थाओं का संचालन किया। कॉन्फ्रेंस में कई गणमान्य व्यक्ति एवं अभिभावक मौजूद थे। जिनमें वरिष्ठ पत्रकार आईएफडब्ल्यूजे के जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य रामजीलाल बैरवा, रेंजर विष्णु गुप्ता, संजय सिंह, जगदीश जाट आदि मौजूद थे। वरिष्ठ पत्रकार राजेश शर्मा ने भी विद्यालय में लोगों को अधिक से अधिक प्रवेश दिलाने के लिए अपील की। रामजीलाल बैरवा सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य ने प्राइवेट स्कूलों से भी अधिक अच्छी सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए लोगों को प्रवेश के लिए प्रेरित किया। नेम राज बाकोलिया ने भी अपने विचार व्यक्त किए।