सवाई माधोपुर जिले में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले प्रतिभागियों के लिए जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग द्वारा जिले में चलाए जा रहे नवाचार “भविष्य की उड़ान” संवाद कार्यक्रम के तहत नगर परिषद सवाई माधोपुर के सामने स्थित सूचना केन्द्र, सवाई माधोपुर में तैयार करवाए गए वाचनालय में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले प्रतिभागियों को निः शुल्क वाचनालय की सुविधाएं मिल रही। सहायक निदेशक हेमन्त सिंह ने बताया कि वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार सवाई माधोपुर जिले की महिलाओं का साक्षरता प्रतिशत 47.51 है। बेटियों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे लाने व प्रतियोगी परीक्षा सफलता दिलवाने के उद्देश्य से वाचनालय में रिक्त रही सीटों पर जरूरतमंद महिला प्रतिभागियों को परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए प्राथमिकता से प्रवेश दिया जा रहा है। वाचनालय में पंजीकरण के लिए छात्राओं को अपने आधार कार्ड की छायाप्रति एवं दो पासपोर्ट साईज की फोटो कार्यालय में जमा करवानी होगी। वाचनालय में प्रातः 10 बजे से सांय 6 बजे तक बैठने की व्यवस्था है।
उन्होंने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले प्रतिभागियों के लिए सूचना केन्द्र, सवाई माधोपुर में संचालित वाचनालय मद्दगार साबित हो रहा है। यहां प्रतिदिन 40 से 50 प्रतिभागी परीक्षा की तैयारी करने के लिए आ रहे है। यहां आने वाले प्रतिभागी पुलिस लॉको पायलेट, आरएएस, आरपीएससी, यूपीएससी, एसएससी द्वारा आयोजित परीक्षाओं के साथ-साथ अध्यापक भर्ती, सब इस्पेक्टर, पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी, बैंक, रेलवे सहित विभिन्न भर्तियों की वाचनालय के शांत वातावरण में बैठकर अपनी तैयारी करते हैं। उन्होंने कहा कि वाचनालय खोलने का उद्देश्य सवाई माधोपुर शहर की छात्राओं को शैक्षणिक उन्नयन, कौशल विकास, महिला अधिकारों के प्रति जागरूकता के साथ-साथ उच्च शिक्षा प्राप्ति, अधिकाधिक समय वाचनालय में अध्ययन हेतु प्रेरित करना है।