खिरनी-जोलंदा रोड़ पर ढील बांध नहर का पानी आने से राहगीरों सहित मोहल्ले वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
गौरतलब है कि ढील बांध की नहर का पानी माईनर से आम रास्ते में होकर जोलंदा रोड़ पर आ रहा है। जोलंदा रोड़ के दोनों ओर नालों से पानी ओवरफ्लो होकर पूरे रास्ते में फैल रहा है।
जिससे गुर्जर बस स्टैंड पर आने जाने वाले पैदल राहगीरों को ठण्डे पानी से गुजरना पड़ रहा है। वहीं बांध का पानी भी व्यर्थ ही बह रहा है। ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से जोलंदा रोड़ पर आ रहे ढील बांध की नहर के पानी को रूकवाने की मांग की है।