चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत आशा सहयोगिनियों को उनके द्वारा किए गए कार्यों के मानदेय का भुगतान किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीना ने बताया कि आशासॉफ्ट के माध्यम से 656 आशा सहयोगिनियों को 31 लाख 81 हजार रूपये का भुगतान ऑनलाइन किया गया। सबसे अधिक भुगतान आशा देवी शर्मा यूपीएचसी उदेई मोड को 27325 व दूसरे स्थान पर अनिता चौधरी उप स्वास्थ्य केंद्र कुरेडी को 23580 का भुगतान किया गया।
51 आशा सहयोगिनियां जीरो परफॉर्मिंग रही। आशाओं को 26 जनवरी से 25 फरवरी 2024 तक का भुगतान किया गया। आशाओं को यह मानदेय मातृ स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, टीकाकरण, अंतरा, गृह आधारित शिशु देखभाल संबंधी गतिविधियों में कार्य करने पर दिया जाता है। इस अवसर पर जिला नोडल अधिकारी एम एंड ई नवल किशोर अग्रवाल भी मौजूद रहे।