जिला सवाई माधोपुर महिला अधिकारिता विभाग, सीकोईडिकोन संस्था व यूएनएफपीए के तत्वाधान में बेटी बचाओं बेटी पढाओं योजना के तहत चौथ का बरवाड़ा क्षैत्र के प्रधानाचायों का जेण्डर, गर्लफ्रेंडली स्कूल, पॉक्सो एक्ट तथा पीसीपीएनडीटी एक्ट पर एक दिवसीय आमुखीकरण का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में आशीष गौतम जिला समन्वयक पीसीपीएनडीटी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सवाई माधोपुर, श्वेता तिवारी प्रोग्राम मैनेजर सिकोईडिकोन एवं प्रवीण सिन्हा जयपुर से आकर सम्मिलित हुए। आमुखीकरण में प्रवीण सिन्हा ने सैक्स व जेण्डर बिन्दुओं उपस्थित संस्था प्रधानों से चर्चा की। आशीष गौतम जिला समन्वयक पीसीपीएनडीटी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सवाई माधोपुर ने लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 में बच्चों के साथ होने वाली विभिन्न लैंगिक हिंसा की रोकथाम एवं बाल मैत्री प्रक्रिया के बारे में बताया गया। डाॅटर्स आर प्रिशियस, बेटी बचाओं बेटी पढाओं, पीसीपीएनडीटी एक्ट, 1994 के कानूनी प्रावधानों, लिंग चयन करने वालों /करवाने वालों की सूचना व्हाटसअप नम्बर 9799997795, ईमेल आईडी पीसीपीएनडीटीजयपुरजीमेल डाॅट काॅम, 104/108 टोल फ्री नम्बर पर देने के बारे में, मुखबिर प्रोत्साहन योजना के तहत ढाई लाख ईनाम तथा डिकाॅय कार्यवाही इत्यादि के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए जानकारी प्रदान की।
श्वेता तिवारी प्रोग्राम मैनेजर सिकोईडिकोन ने जेण्डर सहित विद्यालयों में की जाने वाली गतिविधियों के बारे में अवगत कराया। श्याम सुन्दर शर्मा ने तथा ओम प्रकाश मीना ने गर्लफ्रेंडली स्कूल सहित अन्य बिन्दुओं पर संस्था प्रधानों को आयोजित की जाने वाले कार्यक्रमों के बारे मे विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम के अंत में प्रश्नोंत्तरी कार्यक्रम हुआ।