चिकित्सा विभाग द्वारा संचालित पीसीटीएस, एचएमआईएस, ओजस, आशासाॅफ्ट आदि साॅफ्टवेयर संबंधी जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
जिला आईईसी समन्वयक ने बताया कि प्रशिक्षण में मंगलवार को बामनवास व बौंली ब्लाॅक और सोमवार को खंडार, गंगापुर सिटी व सवाई माधोपुर ब्लाॅक के कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। जिला नोडल अधिकारी नवल किशोर अग्रवाल, सांख्यिकी अधिकारी अजय शंकर बैरवा ने दिया। प्रशिक्षण में संबंधित ब्लाॅकों की समस्त सीएचसी, पीएचसी, अर्बन पीएचसी के डाटा एंट्री ऑपरेटर, एलएचवी, अकाउंटेट कम डीईओ उपस्थित रहे।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. कैलाश सोनी, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधीन्द्र शर्मा, यूपीएम प्रतीक शर्मा, जिला आशा समन्वयक विमलेश शर्मा, पिंटू कुमार मीना, जिला आईईसी समन्वयक प्रियंका दीक्षित मौजूद रहे।