जिले के बौंली उपखंड के पंचायत निमोद राठौद के कराडी से गुड़ला नदी गांव में कच्चें रास्तों पर पक्की व कच्ची सड़क का ग्रामीणों को सालों से इंतजार था। इन रास्तों से ग्रामिण बरसात के दिनो में पैदल चलना भी मुश्किल था। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।
सरपंच राजंती गुर्जर ने समस्या के चलते निजी आय से जेसीबी से रास्तों का अतिक्रमण हटाकर ग्रेवल कार्य करवाया जा रहा है। सरपंच प्रतिनिधि तुलसीराम गुर्जर ने बताया कि कराडी से गुडला नदी गांव तक करीब डेढ़ किलोमीटर में मिट्टी के साथ ग्रेवल करवाया जा रहा है। साथ रास्तों के दुरुस्तीकरण में स्थानिय भामाशाह किसान क्रांति सेना प्रदेशाध्यक्ष मुरलीराम गुर्जर का सहयोग रहा। लोगों ने बताया कि इन रास्ते में आजादी के बाद ग्रेवल हुआ है। जिससे लोगों को राहत मिली है। साथ लोगों ने सरपंच की प्रशंसा की।