सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय स्थित हाउसिंह बोर्ड सेक्टर-2 में लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। कॉलोनी वासियों को टैंकरों से पानी की सप्लाई करनी पड़ रही है। टैंकर आते ही लोगों की भीड़ उमड़ जाती है। आपाधापी से भरी स्थिति में कई लोग पानी भरने में सफल हो जाते हैं।
वहीं कई ऐसे लोग भी होते हैं जिनके लिए पानी भरना संभव नहीं हो पाता है। हाउसिंह बोर्ड-2 में पानी की समस्या 1 माह से बनी हुई है। सबसे अधिक पानी की किल्लत सेक्टर 2 में है। लोगों का कहना है कि यहां पानी की समस्या को दूर करने में कभी किसी ने गंभीरता के साथ प्रयास नहीं किया।