मानव सेवा समिति प्रकृति प्रेमी ग्रुप सवाई माधोपुर की ओर से इस बार पंच दिवसीय दिपावली के त्योहार को थीम पर्यावरण प्रदूषण मुक्त दीपोत्सव को लेकर लोगों को जागरूक किया गया। ग्रुप के राजेश सैनी ने आज शुक्रवार जिला अस्पताल में ट्रेनिंग ले रही बालक एवं बालिकाओं को कुम्हार के द्वारा मिट्टी से बने दिपक खरीदने और जलाने के लिए प्रेरित किया। संरक्षक हनुमान सिंह नरूका ने चंदलाईन लिखकर अपने देश का पैसा जाए अपने भाई की झोली में, मिट्टी वाले दिए जलाना अबकी बार दिवाली में के माध्यम से आमजन को जागरूक कर प्रेरित किया।
इस मौके पर नेत्र विशेषज्ञ डाॅ. अंजू मीणा ने कहा कि हम आजकल फैंसी दियों को उपयोग में लेते हैं और मिट्टी के दिए नहीं लेते इस कारण गरीबों के घर अच्छी दीपावली नहीं बन पाती। इस ग्रुप की अच्छी पहल है लोगों को जागरूक होना चाहिए। जिससे उन गरीबों के चेहरे पर मुस्कान आए और दीपावली का त्योहार बन सकेगा। साथ ही पर्यावरण प्रदूषण भी कम होगा। इस दौरान नेत्र ओटी प्रभारी सतीश शर्मा, उमा मथुरिया, डॉ. समता मीणा और सुनील सहित आदि लोग मौजूद रहे।
होंडा बाइक का दिवाली ऑफर
होंडा की सवारी, शाही सवारी
सोसाइटी ऑफ ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स के डेटा अनुसार – होंडा भारत की नंबर वन टू व्हीलर्स सेलिंग कंपनी
होंडा स्कूटर एक्टिवा भारत का सबसे ज्यादा बिकने वाला दो पहिया वाहन
होंडा शाइन भारत की नंबर वन सेलिंग 125cc बाइक
होंडा की विशेषता 2.5 लीटर पेट्रोल रखने की बाध्यता से पाएं मुक्ति
वाहन चोरी होने की टेंशन 0%
होंडा के प्रत्येक वाहन की खरीद पर पाएं लाखों के निश्चित उपहार व लकी ड्रॉ भी
प्रत्येक बाइक व स्कूटर पर ₹1000 रुपए का एक्सचेंज ऑफर I ₹750 का हेलमेट फ्री
त्योहारों की शाइन, रणथंभौर होंडा के साथ
अधिकृत विक्रेता – रणथंभौर होंडा एसोसिएट MAIN डीलरशिप, मंडी रोड़ SBI बैंक के पास सवाई माधोपुर
मोबाइल न.- +917412855001, +917412855002 +917412855003, +917023939393