पीजी कॉलेज की क्रिकेट टीम हिण्डौन सिटी हुई रवाना
शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय पीजी महाविद्यालय की क्रिकेट टीम आज सोमवार को हिण्डौन रवाना हुई।महाविद्यालय के खेल अधिकारी डॉ. शाहिद जैदी ने बताया कि इस वर्ष कोटा विश्विद्यालय की अन्तर महाविद्यालयी क्रिकेट प्रतियोगिता दिनांक 15 नवम्बर से 22 नवम्बर तक राजस्थान टीटी कॉलेज हिण्डौन सिटी में आयोजित होगी जिसमें महाविद्यालय की 16 सदस्य टीम कप्तान सुरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में भाग लेंगी।
महाविद्यालय की क्रिकेट टीम गत दो वर्षों से लगातार कोटा विश्विद्यालय में चैंपियन रही है। टीम को कॉलेज प्राचार्य डॉ. गोपाल सिंह ने शुभकामनाएं देकर रवाना किया। इस अवसर पर टीम साथ जाने वाले टीम मैनेजर मनमोहन शर्मा, डॉ. पूरणमल मीना, डॉ. एसपी नापित और डॉ.डी.आर. मीना उपस्थित रहे।