शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय पीजी महाविद्यालय सवाई माधोपुर की पुरुष वर्ग फुटबाल टीम ने आज मंगलवार को श्रीनाथपुरम स्टेडियम में खेले गए अपने पहले मैच में जैन दिवाकर कॉलेज कोटा की टीम को 2-0 से हराया। सवाई माधोपुर की ओर से फर्स्ट हाफ में रोहित शर्मा (श्याम) और सैकंड हाफ में रोहित खंगार ने एक एक गोल कर जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल में अपना दूसरा मैच एमएआईटी कॉलेज कोटा से खेलते हुए इसे भी 2-0 से हराकर फाइनल में स्थान पक्का किया।
सेमीफाइनल में सवाई माधोपुर की तरफ से रोहित शर्मा (श्याम) और प्रक्ष सोनी ने एक-एक गोल कर जीत दर्ज कराई। टीम मैनेजर और महाविद्यालय के खेल अधिकारी डॉ. शाहिद ज़ैदी ने बताया कि महाविद्यालय कि फुटबाल टीम का कल फाइनल मैच राजकीय महाविद्यालय कोटा के साथ श्रीनाथपुरम स्टेडियम में होगा। टीम के दो मैच जीतकर फाइनल में पहुंचने पर कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. गोपाल सिंह एवं वरिष्ठ संकाय सदस्यों ने पूरी टीम को बधाई देने के साथ साथ फाइनल जितने के लिए शुभकामनाएं दी।