जिले के 67 राशन डीलर को राशन आवंटन एवं स्टॉक का कराया गया भौतिक सत्यापन
डीएसओं कार्यालय द्वारा की गई जांच में सामने आई गड़बड़ियां, जिले के 67 राशन डीलर को राशन आवंटन एवं स्टॉक का कराया गया है भौतिक सत्यापन, 67 में से 40 राशन डीलर का हुआ है भौतिक सत्यापन, 34 के यहां मिली काफी गड़बड़ियां, डीएसओ ने दोषी राशन डीलर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के दिए निर्देश, जांच नहीं करने वाली बौंली ईआई वंदना मीणा के खिलाफ कार्रवाई शुरू, वंदना मीणा के खिलाफ 17 सीसीए की कार्रवाई शुरू होने दी है जानकारी, वर्ष 2016-17 से हो रही अनियमितताओं का कराया गया भौतिक सत्यापन, सत्यापन के बाद डीएसओ ने भी मानी गंभीर गड़बड़ी एवं अनियमितता, मामला गंभीर होने पर विशेष जांच दल से जांच करने के लिए शासन सचिव को लिखा पत्र, राशन डीलर रहे पुरुषोत्तम अग्रवाल ने सीएमओ में दायर किया था परिवाद, करोड़ों रुपए के राशन के गेंहू को खुर्द बुर्द करने का लगाया था आरोप, तत्कालीन डीएसओ, ईओ और ईआई कि संलिप्तता के लगाए थे आरोप।