अवैध बजरी परिवहन करते पिकअप जब्त, सरसों के चारे के नीचे भरी हुई थी बजरी
बौंली थाना पुलिस ने छापेमार कार्रवाई करते हुए अवैध बजरी से भरी एक पिकअप की जब्त, एसएचओ कुसुमलता मीणा के निर्देशन में हैड कांस्टेबल मुरारी लाल ने दिया कार्रवाई को अंजाम, पिकअप में सरसों के चारे के नीचे भरी हुई थी बजरी, ऐसे में पुलिस को देख वाहन चालक मौके से हुआ फरार, पुलिस ने पिकअप जब्त थाना परिसर में करवाया खड़ा, वहीं वाहन चालक व मालिक के खिलाफ एमएमडीआर में मामला किया दर्ज, बौंली के जस्टाना रोड़ पर की कार्रवाई, थाना पुलिस द्अवारा अवैध बजरी परिवहन को लेकर लगातार सख्ती जारी ।