जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने बुधवार को सुबह सवाई माधोपुर तहसील परिसर एवं केन्द्रीय विद्यालय परिसर में पौधारोपण कर पौधों की सुरक्षा का संकल्प संबंधित अधिकारियों को दिलाया।
कलेक्टर पहाड़िया ने तहसील परिसर एवं केन्द्रीय विद्यालय परिसर में पौधारोपण के अवसर पर कहा कि पौधे लगाना ही पर्याप्त नहीं है, पौधे लगाने के बाद पौधों को जीवित एवं सुरक्षा रखना भी आवश्यक है। उन्होंने इस मौके पर उपस्थित लोगों से कहा कि पर्यावरण के संरक्षण में पौधों का महत्वपूर्ण स्थान है।
पौधों से हमें जीवनदायी आक्सीजन मिलती है। पौधों से पर्यावरण संरक्षण एवं जीवन में खुशहाली आती है। इस मौके पर उपखंड अधिकारी रघुनाथ, विकास अधिकारी सवाई माधोपुर रामावतार मीना एवं तहसीलदार गोपाल सिंह हाडा ने भी पौधरोपण किया। कार्यक्रम में तहसील परिसर में पचास से अधिक पौधे लगाकर उनकी सुरक्षा के लिए तारबंदी करवाई गई।