भारतीय शिक्षा समिति गंगापुर सिटी द्वारा संचालित कैलाशनाथ द्विवेदी आदर्श विद्या मन्दिर ठठेरा कुण्ड शहर, सवाई माधोपुर में आज मंगलवार को मातृ-पितृ दिवस पूजन का कार्यक्रम विद्यालय में अध्ययनरत बालकों द्वारा अपने माता-पिता का पूजन कर आयोजित किया गया। प्रधानाचार्य हरेकृष्ण शर्मा ने बताया कि मां संरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलन कर एवं वन्दना के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम के महत्व एवं उद्देश्य के बारे में प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्या भारती संस्थान द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिरों में भारतीय संस्कृति की परम्पराओं का बीजारोपण बालकों में बचपन से रोपित हो इसी भावना को ध्यान में रखकर ऐसे प्रेरणादायी एवं संस्कार क्षम कार्यक्रमों को आयोजन किया जाता है।
इसी श्रृंखला में आज के मातृ-पितृ पूजन दिवस पर युवा पीढ़ी में अपने माता-पिता एवं पूर्वजों के प्रति अपने कर्तव्यों के पालन की प्रेरणा के फलस्वरूप अभिभावकों को विद्यालय में बुलाकर बालकों द्वारा उनके पूजन का कार्यक्रम करवाया गया ताकि बालकों में अपने पूर्वजो के प्रति आदर एवं संस्कार का भाव आ सकें। कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालय के लगभग 15-20 अभिभावकों एवं मातृशक्ति का अपने बालकों द्वारा तिलकार्जन माल्यार्पण कर पूजा आरती की गई तथा प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय के आचार्य तुलसीराम शर्मा, महेश कुमार सैन, दामोदर प्रसाद शर्मा, लटूरलाल मीना, चन्दन सैन, आचार्या विमला राठौड़, हेमलता गुप्ता, विजयलक्ष्मी कुशवाह, रूपा गोयल, अनिता जैन, बच्ची शर्मा आदि उपस्थित रहें।