सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिले की नगर परिषद ने कार्रवाई करते हुए करीब 30 किलो प्लास्टिक की थैलियां जब्त की है। इसके साथ ही 7 हजार 700 का जुर्माना भी वसूला गया है। नगर परिषद आयुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर परिषद द्वारा ‘स्वच्छता ही सेवा’ की थीम स्वभाव, संस्कार स्वच्छता पखवाड़े में मंगलवार को प्लास्टिक जब्ती कार्यक्रम के तहत मानटाउन इलाके में 30 किलो प्लास्टिक की थैलियां जब्त की गई हैं।
इसके साथ ही 7 हजार 700 रुपए का जुर्माना भी वसूला गया है। इस अवसर पर दुकानदारों को भविष्य में प्लास्टिक थैली का उपयोग और उपभोग नहीं करने की भी हिदायत दी गई। इस कार्रवाई के दौरान नगर परिषद के कार्य. एससाई. इंद्रराज मीना, अजय कुमार सनगत, कार्य. जमादार वीरेंद्र और एमआईएस मैनेजर रवि मौजूद रहे।