सवाई माधोपुर:- राजकिसान साथी पोर्टल पर अभियान के रूप में पीएम-कुसुम योजना के तहत सौर उर्जा पम्प संयत्र के लिए प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई थी। इन आवेदनों को आवश्यक दस्जावेज तथा फर्म चयन हेतु बैक-टू-सिटीजन किया गया था। उप निदेशक उद्यान पांचू लाल मीना ने बताया कि पूर्व में जिन किसानों के आवेदन निरस्त हो गये है।
उन्हें राहत प्रदान करते हुए सरकार ने दस्तावेज पूर्ण करने का एक और मौका दिया है, जो आवेदन निरस्त हुये थे, वे 5 जून से 20 जून, 2024 तक राजकिसान साथी पोर्टल पर रि-ओपन कराये जाएंगे। ऐसें में जिन किसानों के फार्म निरस्त हो गये थे, वे अपने नजदीकी ई-मित्र पर जाकर या स्वंय के मोबाइल से राजकिसान साथी पोर्टल पर निरस्त हुये आवेदनों को निर्धारित अवधि में रि-ओपन कर आवश्यक दस्तावेज जमाबन्दी डिजिटल हस्ताक्षरित अथवा पटवारी से प्रमाणित खेत का प्रमाणित नक्शा व कम्पनी फर्म का चयन कर अपलोड करावें।
उन्होंने बताया कि बैक-टू-सिटीजन की गई पत्रावलियों पर अपेक्षित कार्यवाही अतिशीघ्र करके पत्रावली को राज किसान साथी पोर्टल के माध्यम से ऑन लाइन सबमिट करावें ताकि पत्रावलियों पर अग्रिम कार्यवाही की जा सकें।